Connect with us

Uttarakhand

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से पहुंचा राशन, 60 परिवारों को मिली राहत l

Published

on

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से पहुंचा राशन, 60 परिवारों को मिली राहत l


देहरादून: देहरादून जिले के दूरस्थ और आपदा से बुरी तरह प्रभावित गांवों…फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला, क्यारा और आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों भारी बारिश और भूस्खलन के कारण संपर्क मार्ग पूरी तरह कट गए थे। ऐसे में लगभग 60 परिवारों के सामने खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गया था। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विशेष अनुमति लेकर हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया।

उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में राहत अभियान चलाया गया…जिसमें 150 राशन किट एयरलिफ्ट कर प्रभावित गांवों तक पहुंचाई गईं। प्रत्येक किट में दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल रही। एक किट का वजन लगभग 15 से 20 किलो के बीच था…जिसे हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया गया।

प्रशासन के मुताबिक सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध होने और भारी जोखिम के चलते यह निर्णय लिया गया। ग्रामीणों तक समय पर राहत पहुंचाने के लिए प्रशासनिक टीम और आपदा प्रबंधन विभाग ने मिलकर काम किया।

एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि प्रभावित गांवों में स्थिति बेहद विकट थी। संपर्क कट जाने के कारण न राशन पहुंच पा रहा था न कोई बाहर आ पा रहा था। मुख्यमंत्री की अनुमति से एयरलिफ्ट राहत सामग्री भेजी गई…ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि कई दिनों से परिवारों के सामने राशन खत्म होने की स्थिति बन गई थी। हेलीकॉप्टर से राशन आना किसी जीवनदान से कम नहीं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement