Uttarakhand
देहरादून में पुलिस दबिश के दौरान हरियाणा का वांछित अपराधी सुनील कपूर ने खुद को मारी गोली

देहरादून: हरियाणा में धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा अपराधी सुनील कपूर शुक्रवार रात देहरादून में पुलिस कार्रवाई के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब हरिद्वार, जिंद और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए लक्ष्मण चौक स्थित एक रिश्तेदार के घर पर दबिश दी थी।
पुलिस के अनुसार, 13 सितंबर को हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक सुरेन्द्र जब सुनील कपूर की गिरफ्तारी के लिए पहुँचे, तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। इस हमले में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र को पेट और हाथ में गोली लग गई थी। फिलहाल उनका उपचार एम्स ऋषिकेश में जारी है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस हमले के बाद आरोपी के खिलाफ हरिद्वार जनपद में जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार और जिंद पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में सुराग मिला कि वह देहरादून में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण चौक स्थित संभावित ठिकाने पर घेराबंदी की। पुलिस ने सुनील कपूर को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और साक्ष्य संकलन का कार्य किया गया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और पूरी घटना की विस्तृत जांच जारी है।
सुनील कपूर पर हरियाणा में कई धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। हरिद्वार में उपनिरीक्षक पर जानलेवा हमले के बाद मामला और भी संवेदनशील बन गया था।