Uttarakhand
सड़कें होंगी चौड़ी, अस्पताल नए…जानिए कहां-कहां शुरू हो रहे हैं करोड़ों के काम !

देहरादून: उत्तराखंड में अब विकास की रफ्तार और तेज़ होगी। लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून, हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल समेत कई जिलों में महत्वपूर्ण योजनाओं को हरी झंडी दी है। सड़क से लेकर अस्पताल तक, और जल आपूर्ति से लेकर जेल परिसर के निर्माण तक…ये फैसले सीधे जनता के जीवन को छूने वाले हैं।
देहरादून जनपद के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में मिट्ठीबेरी से परवल होते हुए चांदनी चौक तक और परवल से विज्ञान धाम, झाझरा तक सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ₹12.3 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है।
वहीं, राजधानी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में वसंत विहार सोसाइटी सहित कई कॉलोनियों के जर्जर आंतरिक रास्तों को दुरुस्त करने के लिए भी सरकार ने पहल की है। केशवरोड़, नेशनल रोड, शिव कॉलोनी, द्रोणपुरी, प्रेमनगर चुंगी से मोहनपुर पावर हाउस, मिलन विहार, रजत एन्क्लेव और पार्क रोड…इन सभी जगहों पर ₹3.52 करोड़ की लागत से सड़क मरम्मत और मजबूतीकरण का काम होगा।
स्वास्थ्य और सुरक्षा: टिहरी में आयुर्वेदिक सेवाएं और हरिद्वार में नई जेल बैरक
टिहरी गढ़वाल में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देते हुए दो आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के भवन निर्माण की मंजूरी मिली है:
मोल्यासेरा चिकित्सालय के लिए ₹2.89 करोड़
बंगियाल चिकित्सालय के लिए ₹2.5 करोड़
उधर, हरिद्वार जिला कारागार में सुरक्षा और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए बैरक संख्या 1, 2 और 6 के पहले तल पर नए बैरक बनाए जाएंगे। इसके लिए ₹4.91 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
महिला बैरक में भी नई सुविधाएं जुड़ेंगी, जिसके लिए ₹1 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है।
पेयजल संकट पर बड़ी पहल – 74 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री धामी ने विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत अर्ध-शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष (2025–26) के लिए राजस्व मद में ₹7 करोड़ और पूंजीगत मद में 67 करोड़ की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।