Connect with us

Uttar Pradesh

दवा लेने गई महिला को अज्ञात हमलावरों ने जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत l

Published

on

दवा लेने गई महिला को अज्ञात हमलावरों ने जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत l



UP में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दवा लेने घर से निकली एक महिला को अज्ञात हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया।फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: UP के फर्रुखाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को दवा लेने के लिए घर से निकलने के दौरान अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह मामला जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव दरियावगंज का है। पीड़िता की पहचान 33 वर्षीय निशा चौहान के रूप में हुई है, जो फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी इलाके में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार, वह 6 सितंबर को दवा लेने गांव गई थी, जहां उस पर हमला किया गया।

12 साल पहले हुई थी शादी

निशा की शादी वर्ष 2013 में अमित सिंह चौहान से हुई थी, जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़िता के पिता बलराम सिंह चौहान, जो पेशे से शिक्षामित्र हैं, ने बताया कि उन्होंने बेटी को गंभीर अवस्था में लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या (IPC 304) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम जांच में जुटी है और घटनास्थल के आसपास के इलाके की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने की न्याय की मांग

निशा के परिजनों ने प्रशासन से त्वरित न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बलराम सिंह ने कहा,

“मेरी बेटी को बेरहमी से जलाकर मार दिया गया। मैं चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह घिनौना कृत्य किया है, उन्हें सख्त सजा मिले।”

फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement