Connect with us

Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने जैन धर्मगुरुओं से लिया आशीर्वाद, सम्मेलन में की संयम और सेवा की सराहना

Published

on

मुख्यमंत्री धामी ने जैन धर्मगुरुओं से लिया आशीर्वाद, सम्मेलन में की संयम और सेवा की सराहना


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित “जैन समाज सम्मेलन” में प्रतिभाग कर जैन धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य सौरभ सागर मुनि महाराज का जीवन संयम, त्याग और अहिंसा के अद्वितीय आदर्शों का प्रतीक है। सौरभांचल तीर्थ और जीवन आशा अस्पताल उनके दूरदर्शी नेतृत्व और करुणा के उदाहरण हैं, जो समाज को धर्म और सेवा के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन धर्म ने दुनिया को संदेश दिया है कि अहिंसा ही वीरता का धर्म है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इसी क्रम में उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना है जिसने ‘‘समान नागरिक संहिता’’ लागू की है। इसके साथ ही नकल विरोधी कानून के बाद से से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी संरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से धर्मांतरण विरोधी एवं दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। प्रदेश में 9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि जैन कल्याण बोर्ड के गठन के संबंध में प्राप्त सुझाव पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज आगे भी उत्तराखण्ड के समग्र विकास में सहयोग देता रहेगा।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement