Connect with us

Uttarakhand

हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी, बच्चों की चीख-पुकार से मचा हड़कंप l

Published

on

हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी, बच्चों की चीख-पुकार से मचा हड़कंप l


हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी, ग्रामीणों ने तोड़े शीशे, बचाई जान lहल्द्वानी (लालकुआं)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर स्थित जयपुर बीसा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए बस के शीशे तोड़े और बच्चों को बाहर निकाला।

हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी

12 से अधिक बच्चे घायल, चालक-परिचालक की हालत गंभीर

हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस के चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है।

दो स्कूल बसों की साइटिंग बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो स्कूल बसें एक तंग मोड़ पर आमने-सामने से साइट ले रही थीं। एक बस किनारे से गुजरते वक्त असंतुलित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि जहां बस गिरी वहां नाले में पानी नहीं था, नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी

ग्रामीण बोले: “लापरवाही की इंतहा, प्रशासन नदारद”

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने हादसे को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि हादसे के काफी देर बाद तक भी जिला प्रशासन या एंबुलेंस सेवा मौके पर नहीं पहुंची। घायलों को ग्रामीणों ने ही निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कई निजी स्कूलों में बस चालकों की लापरवाही आम बात हो गई है। कुछ चालक नशे की हालत में भी बस चलाते हैं, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन स्कूल प्रबंधन और प्रशासन दोनों ही मौन हैं।

माता-पिता में मची अफरा-तफरी

घटना की सूचना जैसे ही अभिभावकों को मिली, वे आनन-फानन में स्कूल और अस्पताल पहुंचे। हर कोई अपने बच्चे की कुशलता जानने के लिए बेचैन दिखा। अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते माता-पिता का जमावड़ा लग गया।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement