Uttarakhand
पिथौरागढ़ में रात के सन्नाटे में टूटी पहाड़ी, देवत गांव के लोग घर छोड़ भागे l

पिथौरागढ़: जिले के नैनी सैनी हवाई अड्डे के पास स्थित देवत गांव में रविवार रात लगभग 9 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पास की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने लगे। पत्थरों की आवाज़ इतनी भयावह थी कि ग्रामीण घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रात को ग्रामीणों को बारात घर में सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया।
यह घटना उस दुखद हादसे के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें देवत पुरचौड़ा गांव के रघुवर प्रसाद और नरेश कुमार के घर के अंदर भारी-भरकम पत्थर गिर गया था। उस हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य किशोर सनी घायल हो गया था।
रविवार रात फिर से पत्थर गिरने की घटना ने ग्रामीणों की पुरानी दहशत को और गहरा कर दिया है। लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी ऐसे हादसों का गवाह रहा है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम हर दिन डर के साए में जी रहे हैं। कभी भी कोई बड़ा पत्थर जान ले सकता है। प्रशासन को चाहिए कि इस क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर उचित कदम उठाए।”
फिलहाल, प्रशासन द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि सर्वे कर पहाड़ी से गिरते पत्थरों को रोकने के लिए मजबूत दीवार या सुरक्षा उपाय जल्द से जल्द किए जाएं।