देहरादून: हरियाणा के अंबाला में उत्तराखंड निवासी साहिल बिष्ट की हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर वार्ता की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा कठोरतम दंड सुनिश्चित करने की मांग की।
मुख्यमंत्री धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि “उत्तराखंड का एक होनहार युवा इस तरह की हिंसा का शिकार हो, यह बेहद पीड़ादायक है। राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा: हरियाणा सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पर मुख्यमंत्री धामी को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस को त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार इस मामले में हर संभव कदम उठाएगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को उनके कृत्य की सजा मिले।
न्याय की लड़ाई में साथ है उत्तराखंड सरकार
मुख्यमंत्री धामी ने साहिल बिष्ट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि हर आवश्यक कानूनी और आर्थिक सहायता परिवार को दी जाएगी।