Uttarakhand
रुड़की में चलीं 50 राउंड गोलियां, पुरानी रंजिश में दो पक्षों में भिड़ंत!

रुड़की (हरिद्वार)। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। करीब 50 राउंड चली गोलियों की चपेट में आकर एक ही परिवार के बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया है, जिसके मद्देनज़र मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फोटो वायरल से शुरू हुई थी रंजिश
बताया गया है कि 18 जून को एक युवती का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर दो पक्षों — बालिस्टर और तेजपाल — में कहासुनी और मारपीट हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी थी। एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज भी किया गया था, लेकिन विवाद अभी थमा नहीं था।
सुबह-सुबह घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
शनिवार की सुबह बालिस्टर पक्ष के 8-10 लोग तेजपाल के घर के बाहर पहुंचे। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और गाली-गलौज हुई, और फिर अचानक गोलियां चलनी शुरू हो गईं। चश्मदीदों के अनुसार, लगभग 50 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान 45 वर्षीय सुशील चौधरी और उनके 20 वर्षीय बेटे वंश को गोली लग गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थिति गंभीर, पुलिस ने बरामद किए खोखे
घायलों को तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को हमलावरों के भागने की सूचना मिली, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, कारतूस के खोखे और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस जांच में जुटी, तहरीर का इंतजार
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तैनात पुलिस बल, तनावपूर्ण माहौल
फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है और गांव की निगरानी बढ़ा दी गई है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग भय के साए में हैं।