Uttarakhand
ऊर्जा निगम का अलर्ट, आज से कई जगहों पर नहीं रहेगी बिजली

देहरादून: शहर के कई प्रमुख विद्युत उपकेंद्रों में 11 केवी लाइन की मरम्मत, केबल परिवर्तन और टेस्टिंग कार्यों के लिए आज से आगामी कुछ दिन शटडाउन लिया जाएगा। इससे कुछ घंटों से लेकर पूरे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है। ऊर्जा निगम ने शटडाउन का विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
बिजली कटौती का शेड्यूल
🔌 21 जुलाई: आराघर उपसंस्थान (33/11 केवी)
फीडर: हॉस्टल विहार
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: विधायक हॉस्टल, ऑफिसर्स कॉलोनी, रेसकोर्स क्षेत्र
🔌 22 जुलाई: हरिद्वार रोड फीडर
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: चंदर नगर, रेसकोर्स आदि
🔌 25 जुलाई: पटेल रोड उपसंस्थान (रेसकोर्स फीडर)
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: पुलिस लाइन व आस-पास के क्षेत्र
पूरे दिन का शटडाउन—गणेशपुर उपसंस्थान
🔌 तारीख: 21 जुलाई
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
प्रभावित फीडर और क्षेत्र:
नया गांव फीडर: नया गांव, रतनपुर, सिंघनीवाला, शेरपुर, परवल
बड़ोवाला फीडर: गणेशपुर, भुड्डी, झीवरहेड़ी, बड़ोवाला
हरभजवाला फीडर: तुंतोवाला, मेहूंवाला, पित्थुवाला, सेवली आदि
उपभोक्ताओं से अनुरोध
ऊर्जा निगम ने निवेदन किया है कि उपभोक्ता इन तिथियों में बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करें।
किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001804185 या 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।