Connect with us

Uttarakhand

खेत में काम कर रहे दो युवक घायल

Published

on

खेत में काम कर रहे दो युवक घायल


जसपुर (ऊधम सिंह नगर) – जसपुर क्षेत्र के पतरामपुर के ग्राम सिपका में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत से सब्जी की फसल लाने गए ग्राम भगवंतपुर निवासी दो युवकों (अहमद अली एवं सईद अहमद) पर गुलदार ने अचानक झपट्टा मार दिया। हमले में दोनों किसान घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गुलदार के अचानक हमले से पहले दोनों युवकों ने साहस का परिचय देते हुए मुश्किल से अपनी जान बचाई। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पतरामपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

जसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि दोनों घायलों को गुलदार ने पंजों और दांतों से घायल किया है, लेकिन उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़े…



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement