Uttarakhand
बिजलीघर पर शव रखकर किया प्रदर्शन, रुड़की में संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत

रुड़की: रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में एक संविदा कर्मचारी राजन की बिजली के खंभे से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। राजन नारसन खुर्द गांव का निवासी था और बिजलीघर में तैनात था। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव को बिजलीघर पर रखकर पूरे बिजलीघर पर कब्जा कर लिया और इलाके की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी।
घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान विधुत विभाग के किसी अधिकारी का मौके पर पहुंचना नहीं हुआ। मृतक के परिजनों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने न्याय की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक के परिजनों और विधुत विभाग के ठेकेदार के बीच मामला सुलझाने को लेकर बातचीत हुई, जिसमें परिजनों द्वारा रखी गई शर्तें ठेकेदार ने स्वीकार कर ली हैं। फिलहाल इलाके में विद्युत सेवा बहाल कर दी गई है, लेकिन परिजन अभी भी न्याय की उम्मीद में हैं।
यह घटना इलाके में सुरक्षा के सवाल खड़े करती है और संविदा कर्मचारियों के कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों को लेकर भी चर्चा को मजबूर कर रही है।