देहरादून: कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी में गुप्तकालीन भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए देशभर की लगभग 151 पवित्र नदियों का जल एकत्र किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड की पवित्र नदियों से जुटाए गए जल की कलश यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से विधिवत रवाना किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉक्टर स्वामी श्री संतोषानंद देव जी महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय और समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देशभर की आस्था और परंपरा को जोड़ने वाला यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।