Connect with us

Uttarakhand

कांवड़ मेला व पंचायत चुनाव को लेकर एसएसपी की मैराथन क्राइम मीटिंग, लापरवाही पर चेतावनी

Published

on

कांवड़ मेला व पंचायत चुनाव को लेकर एसएसपी की मैराथन क्राइम मीटिंग, लापरवाही पर चेतावनी




देहरादून: देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सोमवार शाम पुलिस लाइन में जनपद भर के राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। यह मैराथन बैठक देर रात तक चली, जिसमें आगामी कांवड़ मेले और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
 कांवड़ मेला और चुनाव पर फोकस
एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए जाएं। यात्रियों के वाहनों की पार्किंग, ट्रैफिक प्लान और संभावित संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित हो।
साथ ही पंचायत चुनावों के मद्देनजर सभी मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर अराजक तत्वों की पहचान और निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
 अपराधों की समीक्षा और सख्त चेतावनी
मीटिंग में जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिन थाना प्रभारियों ने नकबजनी, चोरी, लूट या वाहन चोरी के मामलों में बेहतर अनावरण किया, उनकी पीठ थपथपाई गई। वहीं, लापरवाह थाना प्रभारियों को सुधार के निर्देश के साथ चेतावनी भी दी गई।
  • नकबजनी और लूट: कैंट, राजपुर, नेहरू कॉलोनी, रायवाला, डालनवाला सहित कई थानों द्वारा मामलों का शत-प्रतिशत अनावरण किया गया।
  • वाहन चोरी: कालसी, सेलाकुई, डोईवाला जैसे थानों का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जबकि कोतवाली और पटेलनगर को अनावरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
  • चोरी के मामले: पटेलनगर, क्लेमेंटटाउन, सहसपुर आदि थानों ने बेहतरीन काम किया, जबकि कुछ थानों को सुधार की सख्त हिदायत दी गई।
 तकनीकी प्लेटफॉर्म और पेंडेंसी पर नजर
एसएसपी ने सीसीटीएनएस, सीएम हेल्पलाइन, एनसीआरपी सहित अन्य पोर्टलों की समीक्षा की और कहा कि शिकायतों को समय से अपडेट और निस्तारित करना अनिवार्य है। लंबित विवेचनाओं पर भी विशेष ध्यान देने और शिथिलता बरतने वाले विवेचकों पर कार्रवाई की बात कही गई।
नशे के खिलाफ अभियान और जनसंवाद
मीटिंग में नशे के खिलाफ जागरूकता और सख्त कार्रवाई की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आमजन और पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित करें।
एसएसपी ने दो टूक कहा:
“पुलिसिंग में कोई भी ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे अपराध हो, शिकायत हो या चुनावी माहौल… हर स्तर पर प्रोफेशनलिज्म जरूरी है।”





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement