मसूरी: मसूरी-दून मार्ग पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब गज्जी बैंड के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती गहरी खाई में गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
देहरादून आ रहे थे दोनों युवक-युवती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार नवीन पुत्र विक्रम सिंह निवासी हटवाड़ी मोरी और प्रिया निवासी कोटगांव, संकरी (उत्तरकाशी) पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे। गज्जी बैंड के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ा और स्कूटी पैराफिट से टकरा गई।
खाई में गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल
स्कूटी सड़क पर गिर गई, लेकिन पीछे बैठी युवती सीधे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। पुलिस और स्थानीयों की मदद से युवती को खाई से बाहर निकाला गया और तत्काल मसूरी उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
चालक सुरक्षित, जांच जारी
स्कूटी चालक नवीन को मामूली चोटें आई हैं और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। हादसे के पीछे ओवरस्पीड या सड़क की खराब स्थिति को कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
परिजनों को दी गई सूचना
घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और ज़रूरत पड़ने पर युवती को दून अस्पताल रेफर किया जा सकता है।