Uttarakhand
270 किमी की दंडवत यात्रा पर निकले चंदन बाबा, केदारनाथ की आस्था के साथ नशा मुक्त समाज का दे रहे संदेश….

देहरादून: चकशाह नगर निवासी चंदन बाबा ने 270 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा पर निकलकर एक तरफ जहां भगवान केदारनाथ के प्रति अपनी गहरी आस्था का परिचय दिया है, वहीं दूसरी ओर समाज में नशा और बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का भी संदेश दे रहे हैं।
पिछले 6 दिनों से लगातार दंडवत प्रणाम करते हुए यात्रा कर रहे चंदन, मंगलवार को डोईवाला पहुंचे। हर प्रणाम के साथ वह भगवान के प्रति समर्पण व्यक्त कर रहे हैं। चंदन बाबा की यह आध्यात्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है — जहां लोग उन्हें सड़क किनारे प्रणाम करते देख सम्मान के साथ सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं।
चंदन बाबा का कहना है कि यह यात्रा न केवल धार्मिक है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को एकजुट करने का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि युवा अपने जीवन में दिशा और धर्म को अपनाएं, और समाज में फैल रही बुराइयों से दूरी बनाएं।