Uttarakhand
राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत मणिपुर के बच्चों का उत्तराखंड दौरा, राज्यपाल गुरमीत सिंह से की मुलाकात…

देहरादून – मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के बच्चों ने ‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ के अंतर्गत राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुलाकात की। यह यात्रा असम राइफल्स ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के तहत आयोजित की गई, जिसमें टेंग्नौपाल के 4 शिक्षकों और 28 छात्र-छात्राओं का दल शामिल है।
यह यात्रा बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है, क्योंकि यह उनका पहला अवसर है जब वे अपने क्षेत्र से बाहर निकलकर भारत के अन्य हिस्सों का भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान ये बच्चे भारतीय सैन्य अकादमी, वन अनुसंधान संस्थान और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे, जिससे उन्हें उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।
राज्यपाल ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए भारत की एकता, अखंडता और विविधता पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस यात्रा से प्राप्त अनुभवों को अपने जीवन में आत्मसात करें। राज्यपाल ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक विरासत और परंपराएं अत्यंत समृद्ध हैं, और उनका योगदान देश की प्रगति में महत्वपूर्ण है।
राज्यपाल ने असम राइफल्स के ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के प्रयासों की सराहना की, जो सीमांत क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं में प्रेरणा मिलती है और यह संदेश जाता है कि ‘‘हम सब एक हैं’’ और भारत के हर कोने का समान महत्व है।
राज्यपाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर असम राइफल्स के मेजर जे एस खालसा, छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।
#NationalUnityYatra #AssamRifles #OperationSadhbhavna #YouthEmpowerment #UnityInDiversity #Manipur #Dehradun #CulturalHeritage #LeadershipDevelopment #NationBuilding