Connect with us

Uttarakhand

सीएम धामी ने विभिन्न जनपदों में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए करोड़ों रुपये , सड़क, पेयजल और मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण…..

Published

on

सीएम धामी ने विभिन्न जनपदों में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए करोड़ों रुपये , सड़क, पेयजल और मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण…..


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के तहत उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जनपद उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, और डीडीहाट के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पेयजल योजना, मंदिरों के सौंदर्यीकरण, और अन्य विकास कार्यों के लिए कुल 5,545.66 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 329.71 लाख रुपये और विधानसभा क्षेत्र पुरोला के विकासखंड नौगांव के सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 469.53 लाख रुपये की स्वीकृति दी।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा में एनएच-109 के कि.मी. 73 से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य के लिए 830.52 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनभूलपुरा से हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा के निर्माण के लिए 390.16 लाख रुपये, चम्पावत में थाना बनबसा के लिए नवीन भवन निर्माण हेतु 422.43 लाख रुपये, और एडवांस ट्रेनिंग सेंटर तथा राजकीय पालीटेक्निक, चम्पावत में रिटेनिंग वॉल व आंतरिक सड़क के निर्माण हेतु 593.39 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।

चमोली जिले की गोपेश्वर शाखा के मायापुर पेयजल योजना हेतु आरबीएफ नलकूप निर्माण और संबंधित कार्यों के लिए 415.37 लाख रुपये और देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना हेतु 619.66 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने पूर्व में की गई घोषणाओं के तहत रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गुरूचांद बंग सामुदायिक भवन, पिथौरागढ़ जिले के देवताल गांव सिबलो में चटकेश्वर महादेव मेला स्थल के सौंदर्यीकरण, चम्पावत जिले के विभिन्न मेला स्थलों के सौंदर्यीकरण, और डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के भण्डारी गांव में जन मिलन केन्द्र निर्माण के लिए क्रमशः 41.514 लाख, 103.50 लाख, 83.61 लाख और 55.00 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी।

राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोठगी रूद्रप्रयाग में आवासीय भवनों, आंतरिक/बाह्य विद्युत व्यवस्था, जलापूर्ति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और अन्य सुविधाओं के लिए 791.79 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, देवीधुरा चम्पावत जिले के मुख्य बाजार से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क के 500 मीटर हिस्से में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने हेतु 56.30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement