Uttarakhand
हरिद्वार के जंगलों में दिन दहाड़े गूंजी गोलियों की आवाज, पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़…
![हरिद्वार के जंगलों में दिन दहाड़े गूंजी गोलियों की आवाज, पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़… हरिद्वार के जंगलों में दिन दहाड़े गूंजी गोलियों की आवाज, पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़…](https://dailybharattv.com/wp-content/uploads/2025/02/hrd-.jpg)
हरिद्वार – हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जिसे गोली लगने से घायल हो गया था। वहीं, इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और बदमाश की जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने दीनारपुर इलाके में बदमाश भूरा का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम भूरा पुत्र बाबू है, जो इब्राहिमपुर का निवासी है। फिलहाल, लक्सर सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बदमाश की क्राइम कुंडली की जांच की जा रही है।
#Haridwar #PoliceEncounter #CrimeNews #UttarakhandNews #CrimeInvestigation #Dinarpur #PoliceAndCriminal #BreakingNews