Uttarakhand
उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का जबरदस्त अभियान, मुठभेड़ में स्मैक तस्कर हुआ घायल…
उधम सिंह नगर/ खटीमा – उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के मझोला इलाके में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ यूपी सीमा से लगे इलाके में हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने तस्कर को 280 ग्राम स्मैक और एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर की पहचान तारिक इस्लामनगर खटीमा के निवासी के रूप में हुई है।
घायल तस्कर को पुलिस ने खटीमा उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज थे, और अब गैंगस्टर का मामला भी दर्ज किया गया है।
उधम सिंह नगर जिले में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीती रात खटीमा कोतवाली क्षेत्र में मझोला इलाके में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने तस्कर से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम तारीक पुत्र मुस्तकीन बताया। इसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस और गैंगस्टर के मुकदमे पंजीकृत हैं। इस मुठभेड़ में खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी और पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत ने भी अस्पताल में पहुंचकर घायल तस्कर से पूछताछ की।
#SmackPeddler #PoliceEncounter #UdhamSinghNagar #DrugBust #Khatima #TariqIslamNagar #NarcoticsControl #GangsterCase #CrimeControl