Uttarakhand
देहरादून में नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ पूरी, आज शपथ लेंगे नवनियुक्त मेयर और पार्षद…
![देहरादून में नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ पूरी, आज शपथ लेंगे नवनियुक्त मेयर और पार्षद… देहरादून में नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ पूरी, आज शपथ लेंगे नवनियुक्त मेयर और पार्षद…](https://dailybharattv.com/wp-content/uploads/2025/02/Nagar_Nigam_Dehradun_1494853893.jpg)
देहरादून – नगर निगम देहरादून में आज नवनियुक्त मेयर और पार्षदों को शपथ दिलवाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। बृहस्पतिवार को इस समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी थीं।
इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पिछले कई दिनों से नगर निगम देहरादून में चल रही थी। मंगलवार को इस कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही तैयारी तेज़ कर दी गई थी। बुधवार शाम तक पार्किंग को साफ कर लिया गया था और पार्षदों के बैठने के लिए सभागार में मेज और कुर्सियाँ लगाई गईं। बृहस्पतिवार सुबह से पार्किंग में टेंट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। नगर निगम अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी देना शुरू कर दिया है।
शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे से शुरू होगा, जिसमें मेयर सौरभ थपलियाल को शपथ दिलवाने की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद पार्षदों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि शाम तक नहीं हो पाई थी।
#Dehradun #MunicipalCorporation #SwearingInCeremony #Mayor #PushkarSinghDhami #Uttarakhand #DehradunNews #LocalGovernance