Uttarakhand
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत उत्तरकाशी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो से अधिक चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
उत्तरकाशी – उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के तहत प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खन्यासणी मोरी निवासी युवक कपिल राणा को 1 किलो 248 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उत्तरकाशी के एसपी सरीता डोभाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। यह कार्रवाई ड्रग्स मुक्त देवभूमि की ओर बढ़ते कदमों का हिस्सा है, जिसके तहत उत्तराखंड पुलिस राज्यभर में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
#DrugsFreeDevbhoomi #Mission2025 #UttarakhandPolice #DrugFreeCampaign #Deaddiction #UttarakhandNews #NashaMuktUttarakhand #NashaMuktiAbhiyan #AntiDrugCampaign #SPUttarkashi