Connect with us

Delhi

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति…

Published

on

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति…


नई दिल्ली – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सहमति बनने के बाद अब टूर्नामेंट का आयोजन बिना किसी और विवाद के तय हो गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, और यदि टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये दोनों मैच भी दुबई में ही होंगे।

पहले पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर भारत इस मॉडल में खेलने के लिए नहीं आया, तो वह इसका बहिष्कार करेगा। लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया, जिससे हाइब्रिड मॉडल को लागू करने का रास्ता साफ हो गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार हो रही है, और इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो वर्ल्ड कप 2023 की रैंकिंग से तय की गई हैं। इन आठ टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है।

#ChampionsTrophy2025 #HybridModel #ICC #BCCI #PCB #CricketNews #Pakistan #Dubai  #IndiaCricket



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement