Uttarakhand
टेलीग्राम पर फेंका ठगी का जाल, ऑनलाइन टास्क के नाम 13 लाख से ज्यादा रुपये ठगे
ठगी के नए-नए तरीकों को जानकर पुलिस भी हैरान दंग रह गई। टेलीग्राम पर ट्रेडिंग करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक दंपति और उनके परिचित से साढ़े 13 लाख की रकम ठग ली। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में जगतपुरपट्टी निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र दीदार सिंह ने कहा है कि 30 अगस्त को उसके व्हाटसअप पर एक मैसेज आया। उस नंबर पर लिंक भेजकर ऑनलाइन टास्क दिए गए।
टास्क करने पर उसे लगाई गई रकम मुनाफे के साथ लौटाई गई। टेलीग्राम पर ट्रेडिंग एकाउंट के जरिए तीन चरणों का ट्रेडिंग के टास्क पूरा करने के लिए उसके, उसके मित्र तथा पत्नी के खातों से लाखों रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी।
यह रकम कई लोगों के खातों में ट्रांसफर की गई। कुल 5.90 लाख रुपये की रकम ट्रेडिंग में लगाने के बाद उसने अपने रुपये वापस मांगे तो ठगों ने खाता सीज होने की बात कहकर उनसे तीन बार में 3-3 लाख और 2 लाख रुपये डलवा लिए।
यह रकम कोटा, राजस्थान के खातों में ट्रांसफर हुई। 3.30 लाख और मांगे। ठगी का एहसास होने पर उसने तीन सितंबर को साइबर टोल नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। मनप्रीत की शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।