Chhattisgarh
विमान में 6 किलो RDX; 11वीं के छात्र ने पोस्ट किया मैसेज, वजह जान रह जाएंगे दंग
मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सोमवार को बम होने की धमकियां मिली। इसके एक दिन बाद, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ से एक 17 साल के लड़के को हिरासत में लिया है, जिसने कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मैसेज पोस्ट किए थे।
Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 16 Oct 2024 07:10 AM
Share
मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सोमवार को बम होने की धमकियां मिली। इसके एक दिन बाद, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ से एक 17 साल के लड़के को हिरासत में लिया है, जिसने कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मैसेज पोस्ट किए थे। पुलिस के अनुसार, लड़के ने 31 साल के एक व्यक्ति को फंसाने की कोशिश में मैसेज पोस्ट किए थे। किशोर ने उस व्यक्ति के साथ कुछ महीने पहले एक मोबाइल की दुकान चलाई थी और उसे वित्तीय नुकसान हुआ था।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने 11वीं क्लास के छात्र को छत्तीसगढ़ में ट्रैक किया और उसे और उसके पिता को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया।