Connect with us

Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर वीडियो डाल फांसी के फंदे पर झूला युवक, पेड़ से लटककर आत्महत्या

Published

on

सोशल मीडिया पर वीडियो डाल फांसी के फंदे पर झूला युवक, पेड़ से लटककर आत्महत्या


मथुरा के छटीकरा में थाना जैंत क्षेत्र के गांव जैंत निवासी एक युवक ने सोमवार देर रात गले में फंदा लगा नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए तीन लोगों पर आरोप लगाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मथुराWed, 16 Oct 2024 05:46 AM
share Share

मथुरा के छटीकरा में थाना जैंत क्षेत्र के गांव जैंत निवासी एक युवक ने सोमवार देर रात गले में फंदा लगा नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए तीन लोगों पर आरोप लगाया है। उसका शव हाइवे किनारे खेत में नीम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जैंत निवासी विष्णु सोमवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था। देर रात उसका शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव मिलने की जानकारी मिलने पर विष्णु के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं।

जानकारी की तो पता लगा कि फंदा लगाने से पहले विष्णु ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला है। डाले गए वीडियो में विष्णु पुत्र बन्नो बोल रहा है कि उसके भाई ओमवीर, रमन व उसकी जमीन तीन लोगों ने गिरवी रखी थी। जिसमें तीन महीने के समय पर रुपया वापस करने की बात कही थी। एक महीने बाद उनमें से एक ने कहा कि जब भी तुम लोगों पर रुपया आ जाए, तब जमीन वापस ले लेना। नामजद आरोपियों ने एग्रीमेंट के नाम पर बैनामा करा लिया और बाद में धोखाधड़ी से दाखिला खारिज करा लिया। जिसकी उनके पास कोई सूचना नहीं थी।

ये भी पढ़े:चुनावी तैयारियों में अग्रिम मोर्चे पर भाजपा, प्रत्याशियों के नाम तय, ऐलान बाकी

दाखिला खारिज होने की बात रमन की पत्नी हेमलता को पता लगी तो वो सदमे में बीमार हो गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पीड़ित लोगों ने नामजद लोगों पर पंचायत के माध्यम से जमीन वापस करने के लिए दबाव बनाया तो उनमें से एक ने कहा कि जमीन बिकने के बाद दोनों पार्टी बचत से प्रॉफिट बांट लेंगी। बाद में मना कर दिया कि वह उन्हें जमीन वापस नहीं करेंगे। विष्णु ने आत्महत्या से पूर्व वीडियो में थाना जैंत पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और मौत के लिए उन तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर दिये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement