Connect with us

Uttar Pradesh

किसकी फैलाई अफवाह के चलते गोरखनाथ मंदिर पर पहुंचने लगीं महिलाएं, 3 के खिलाफ केस दर्ज

Published

on

किसकी फैलाई अफवाह के चलते गोरखनाथ मंदिर पर पहुंचने लगीं महिलाएं, 3 के खिलाफ केस दर्ज


Rumor of loan waiver: गोरखपुर-बस्ती मंडल के ज्यादातर जिलों में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्ज की माफी की अफवाह को लेकर महिलाओं का गोरखनाथ मंदिर पहुंचने का क्रम थम नहीं रहा है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार सुबह 10 बजे 50 से अधिक महिलाएं गोरखनाथ पहुंच गईं। सूचना के बाद गोरखनाथ थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। इसके बाद एनआरएलएम के उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी मातहतों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उधर, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के वीसी की ओर से महराजगंज के फरेंदा थाने में आंबेडकर जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक श्रवण कुमार निराला, अध्यक्ष सीमा गौतम समेत तीन के खिलाफ ग्रामीणों को उकसाने और ऋणमाफी की अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है।

मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर गेट पर महिलाओं के फिर पहुंचने की सूचना पर पुलिस से लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अलर्ट पर आ गए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाया कि ऋण माफी की कोई योजना सरकार ने घोषित नहीं की है। वहीं, दूसरी तरफ डीएम के निर्देश पर ब्लॉक स्तर के अधिकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच पहुंचकर बता रहे हैं कि सरकार की तरफ से किसी प्रकार की ऋण माफी की घोषणा नहीं की गई है। प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कुछ अवांछित तत्व द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिये गए ऋण के माफी को लेकर भ्रामक सूचना फैलाई गयी है। इस कारण महिलाएं बिना स्पष्ट जानकारी के बार-बार गोरखनाथ मंदिर प्रागंण में आ रही है। वहीं भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों को चिह्नित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ऋण माफी की योजना नहीं

एनआरएलएम के उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद सिंह का कहना है कि प्राइवेट माइको फाइनेंस कम्पनियों द्वारा दिये गये ऋण माफी के सम्बन्ध में विभिन्न महिलाएं गोरखनाथ मंदिर में आ रही है। इन महिलाओं को समझाया जा रहा है कि सरकार की तरफ से ऋण माफी के सम्बन्ध में कोई योजना नहीं है। सरकार की तरफ से भविष्य में इस तरह की ऋण माफी की कोई योजना आती है तो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सूचित किया जाएगा।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement