Rajasthan
बम की सूचना पर अब जयपुर में हुई आपात लैंडिंग, सऊदी से लखनऊ आ रही थी फ्लाइट
बम की सूचना मिलने पर अब इंडिगो एयरलाईन की फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इससे पहले एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी।
सऊदी अरब से लखनऊ आ रहे इंडिगो कंपनी के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्लेन की राजस्थान में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। आपको बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान में भी बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद अफरा-तफरी में उसे कनाडा के हवाई अड्डे पर उतारा गया था।
इंडिगो की जयपुर में हुई आपात लैंडिंग
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान सऊदी अरब के दमाम हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि प्लेन में बम होने की सूचना मिलते ही इसे आपात स्थिति में उतरने के लिए जयपुर भेजा गया। सेफ लैंडिग के बाद विमान को फिलहाल एक अलग स्थान पर खड़ा किया गया है और उसकी सुरक्षा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्लेन में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि हम दमाम से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6ई98 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। इस तरह के बढ़ते मामले लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं।
अयोध्या में भी हुई आपात लैंडिंग
आपको बता दें कि मंगलवार को अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खलबली मच गई थी। जयपुर से इंडिया आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और विमान की जांच-पड़ताल की गई। इस तरह से बम होने की सूचना मिलने से एहतिहात के तौर पर लैंडिंग कराकर लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जाती है।