Connect with us

Uttar Pradesh

उपचुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान, खानपान में थूकने, मिलावट करने वालों पर अध्‍यादेश लाएगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश न्यूज़

Published

on

उपचुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान, खानपान में थूकने, मिलावट करने वालों पर अध्‍यादेश लाएगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश न्यूज़


UP Top News Today 15 October 2024: चुनाव आयोग आज महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख भी घोषित हो सकती हैं। चुनाव आयोग ने आज शाम साढ़े तीन बजे नई दिल्‍ली विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। यूपी की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और खैर (अलीगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।

उधर, योगी सरकार यूपी में छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण और थूकना प्रतिषेध अध्यादेश व यूपी प्रिवेंशन ऑफ कन्टमिनेशन इन फूड कंज्यूमर राइट टू नो अध्‍यादेश लाने की तैयारी में है। इन दोनों अध्‍यादेशों पर चर्चा के लिए सीएम योगी ने आज शाम साढ़े छह बजे लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में विधि आयोग, पुलिस, गृह और खाद्य विभाग के अफसर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नए अध्‍यादेश के लागू होने के बाद उपभोक्‍ताओं को यह जानने का अधिकार होगा कि वे किसके यहां और कैसा खाना खा रहे हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

बिजली चोरी में फंसे, फिर भी चार किलोवाट तक मिल सकेगा कनेक्शन, आदेश जारी

बिजली चोरी के प्रकरण के बावजूद चार किलोवाट तक कनेक्शन मिल जाएगा। आवेदक को सिर्फ एक सादे कागज में लिखकर देना होगा कि बिजली चोरी के प्रकरण में जो भी नीतिगत निर्णय होगा। वह उसे मान्य होगा। सोमवार को पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने सभी डिस्कॉम के एमडी को आदेश जारी किया।

लाइलाज घाव के चलते नहीं काटने पड़ेंगे पैर, खून में ही ढूंढा इलाज; BRD में रिसर्च

लाइलाज घाव के चलते अब पैर नहीं काटने पड़ेंगे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मरीज के खून से ही लाइलाज लेग अल्सर का इलाज ढूंढ लिया है। इस विधा से एक साल पुराना जख्म महज छह हफ्ते में भर गया। इलाज में मरीज के खून से निकले प्लाज्मा प्लेटलेट्स और प्लाज्मा फाइब्रीन का प्रयोग किया गया।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement