Madhya Pradesh
रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे ट्रैकमैन, ट्रेन ने पीछे से मार दी टक्कर
हादसा सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुल्हार रेलवे स्टेशन के पास हुआ। दोनों मृतकों की पहचान 25 साल के मनोज सेन और 55 साल के मोहम्मद हारून के रूप में हुई है।
मध्य प्रदेश से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे ट्र्रैकमैन की मौत हो गई है। घटना एमपी के विदिशा जिले की है जहां दो रेलवे ट्रैकमेन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आगए। हादसा सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुल्हार रेलवे स्टेशन के पास हुआ। दोनों मृतकों की पहचान 25 साल के मनोज सेन और 55 साल के मोहम्मद हारून के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों ड्यूटी पर थे।। इसी दौरान ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
बीना के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मनोज मिश्रा ने कहा कि पीड़ित, मनोज सेन और मोहम्मद हारून ट्रैक पर काम कर रहे थे, जब राज्य रानी एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे लेट हो गयी। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपये की सहायता मिलेगी।
इससे पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार सुबह गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई थी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ईशानगर थाने के निकट सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से पहुंची।
कुरुक्षेत्र और खजुराहो के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस को ईशानगर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकना था। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गीता जयंती एक्सप्रेस (11842) आगे बढ़ी रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के डी5 कोच से धुआं निकलते देखा। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया।
यादव ने बताया कि डिब्बे के निचले हिस्से में रबड़ के गर्म होने के कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि डिब्बे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।