Connect with us

Madhya Pradesh

हर केबिन में पर्दे के पीछे गंदी बात, इंदौर के कैफे का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Published

on

हर केबिन में पर्दे के पीछे गंदी बात, इंदौर के कैफे का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप


मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कैफे का अश्लील वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। हर केबिन में लड़के-लड़कियां पर्दे के पीछे अश्लील हरकतें करते पाए गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरThu, 10 Oct 2024 01:03 PM
share Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कैफे का अश्लील वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। हर केबिन में लड़के-लड़कियां पर्दे के पीछे अश्लील हरकतें करते पाए गए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर पुलिस ने शहर में संचालित सभी कैफे की जांच की बात कही है।

वायरल हुआ वीडियो मल्हारगंज थाना क्षेत्र के एक कैफे का बताया जा रहा है। 50 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि कोई अचानक कोई एक के बाद एक केबिने के पर्दे हटाता है तो अंदर लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में दिखते हैं। कई नग्न हालत में थे और हड़बड़ाकर कपड़े पहनने लग जाते है। अब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

डीसीपी जोन-1 विनोद मीना ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है। प्रथम दृष्टया यह मल्हारगंज थाना क्षेत्र के एक कैफे का प्रतीत हो रहा है। वीडियो की सामग्री बहुत अश्लील है। वीडियो की जांच की जा रही है। कैफे की जांच की जाएगी। रजिस्टर मेनटेन किया गया है या नहीं कि कौन-कौन आता है। कुछ गलत पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पुलिस ने कार्रवाई की है और आगे भी की जाएगी।

इस बीच मीडियाकर्मियों ने बड़ा गणपति से लेकर अंतिम चौराहे के बीच स्थित कैफों पर जाकर जांच पड़ताल की तो क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से ज्यादा कैफों में इस तरह के पर्दे वाले कैबिन पाए गए। कई में कम उम्र के लड़के-लड़कियां भी दिखे। कैफे के आसपास रहने वाले लोगों ने इनमें गलत गतिविधियों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर स्कूल कॉलेज के लड़के-लड़कियां आते हैं, जिनसे प्रति घंटे के हिसाब से वसूली की जाती है। बदले में उन्हें गलत हरकतें करने की छूट दी जाती है। हिंदूवादी संगठनों ने इन कैफे में लव जिहाद जैसी गतिविधियों का भी आरोप लगाया है।

धर्मस्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर के पास चल रहे कैफे

मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दर्जनभर सरकारी और प्रायवेट स्कूल के होने के साथ तीन दर्जन से ज्यादा कोचिंग संस्थान है। कई स्कूल व कोचिंग सेंटर के पास ही यह कैफे संचालित होते हैं। इसके अलावा इन कैफों के पास ही प्रसिद्ध बड़ा गणपति मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, अलीजा सरकार हनुमान मंदिर सहित एक दर्जन से ज्यादा मंदिर भी मौजूद है। धर्मस्थल, शिक्षा मंदिर अलावा क्षेत्र पूरी तरफ से रहवासी इलाका है, उसके वावजूद ये कैफे संचालक अश्लीलता के अड्डे धड़ल्ले से चला रहे हैं।

रिपोर्ट- हेमंत नागले



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement