Connect with us

Uttar Pradesh

‘वे बहुजन समाज के आत्‍म सम्‍मान में बाधक’, भाजपा-कांग्रेस-सपा पर मायावती का हमला

Published

on

‘वे बहुजन समाज के आत्‍म सम्‍मान में बाधक’, भाजपा-कांग्रेस-सपा पर मायावती का हमला


BSP Supremo Mayawati: बसपा के संस्‍थापक कांशीराम के 18 वें परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा को बहुजन समाज के आत्‍म सम्‍मान और स्‍वाभिमान के आंदोलन की राह में बाधक बताते हुए बड़ा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि बसपा ही उनकी ‘सच्ची मंजिल’ है जो उन्हें ‘शासक वर्ग’ का हिस्सा बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। मायावती ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के गरीबी, बेरोजगारी, जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार, तंग और लाचार जीवन जीने को मजबूर होने से यह साबित है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज रहने वाली कांग्रेस और भाजपा आदि की सरकारें न तो सही से संविधानवादी रही हैं और न ही उस नाते सच्ची देशभक्त हैं।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट में मायावती ने लिखा- ‘ बामसेफ, डीएस4 व बसपा के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उत्तर प्रदेश एवं देश भर में उन्हें विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पार्टी के सभी लोगों व अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।’ विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मायावती ने आगे लिखा- ‘गांधीवादी कांग्रेस व आरएसएसवादी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) भाजपा व सपा आदि उनकी (बहुजन समाज) हितैषी नहीं बल्कि उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान आंदोलन की राह में बाधा हैं, जबकि अम्बेडकरवादी बसपा उनकी सही-सच्ची मंजिल है, जो उन्हें मांगने वालों से देने वाला शासक वर्ग बनाने के लिए संघर्षरत है। यही आज के दिन का संदेश है।’

अपने तीसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा- ‘देश में करोड़ों लोगों के लिए गरीबी, बेरोजगारी व जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार का लगातार तंग व लाचार जीवन जीने को मजबूर होने से यह साबित है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज़ रहने वाली कांग्रेस व भाजपा आदि की सरकारें न तो सही से संविधानवादी रही हैं और न ही उस नाते सच्ची देशभक्त।’



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement