Connect with us

Uttar Pradesh

यूपी पुलिस एनकाउंटर में दो गो तस्कर अरेस्ट, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Published

on

यूपी पुलिस एनकाउंटर में दो गो तस्कर अरेस्ट, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली


खमरिया से प्रतिबंधित मांस कार में भरकर बहराइच जा रहे बदमाशों के साथ रविवार की सुबह लखीमपुर में पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके से पुलिस ने दो कुंतल प्रतिबंधित मांस, औजार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखीमपुरSun, 6 Oct 2024 05:37 AM
share Share

खमरिया से प्रतिबंधित मांस कार में भरकर बहराइच जा रहे बदमाशों के साथ रविवार की सुबह लखीमपुर में पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके से पुलिस ने दो कुंतल प्रतिबंधित मांस, औजार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन अन्य बदमाश मांस से लदी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। यह मुठभेड़ ग्राम सरसवा के पास हुई।

बरेली जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित पशुओं की चोरी कर उनकी हत्या की घटनाओं से माहौल खराब हो रहा था। रविवार सुबह भी नीमगांव थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना हुई। बदमाश मांस को कार में भरकर बहराइच की ओर भाग निकले। एएसपी पवन गौतम ने बताया कि पुलिस को रविवार की सुबह बदमाशों के बारे में सूचना मिली। टिप मिलते ही पुलिस जांच के लिए निकल गई। पुलिस ने टिप के आधार पर घेराबंदी की तैयारी कर ली।

ये भी पढ़े:यूपी में पराली जलाने की घटनाएं थमीं, पंजाब-हरियाणा में बढ़ीं, लोग हुए जागरूक

पुलिस ने हाई वे पर बदमाशों की कार को घेरा तो बदमाशों ने गाड़ी रेहुआ-सरसवा रोड पर मोड़ दी। पुलिस ने गन्ने के खेत के पास उनको घेर लिया तो मझगईं निवासी बदमाश गुलशेर कार से उतरकर खेत में छिप गया और वहीं से पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गुलशेर के पैर में पुलिस की गोली लग गयी। उसे दबोच लिया गया। कार से उसका साथी वकील अहमदभीपकड़ागया।

पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बरामद सामान के नमूने जांच के लिए भेजे। साथ ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित मांस ले जाने पर रोक लगाने में ये बड़ी कार्रवाई है। जल्द ही इनके अन्य साथियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement