Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर जोरदार प्रहार जारी, इस साल 10 बड़ी मुठभेड़ों में 120 से ज्यादा नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में चल रहे अब तक के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन में शुक्रवार को सुरक्षा बल के जवानों ने करीब 30 नक्सलियों को मार गिराया। नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में यह मुठभेड़ नेंदूर एवं थुलथुली गांव के जंगलों में हुई। जिसमें देर शाम तक 28 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके थे और सूत्रों का कहना है यह आंकड़ा बढ़ने की पूरी उम्मीद है। वैसे छत्तीसगढ़ में नक्सली मोर्चे पर यह साल सुरक्षाबलों के लिए बेहद कामयाबी भरा साबित हो रहा है। इस दौरान इस साल अबतक हुई कुल 10 बड़ी मुठभेड़ों में जवानों ने 100 से ज्यादा माओवादियों को मार गिराया है। इस खबर में हम आपको छत्तीसगढ़ में इस साल हुई उन दस बड़ी मुठभेड़ों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें कम से कम 5 नक्सली मारे गए थे।
तारीख- 16 अप्रैल 2024
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 29
जगह- कांकेर जिला, छग
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा था। इस दौरान कुल 29 नक्सली मारे गए थे, साथ ही भारी मात्रा में इन्सास, AK 47, SLR, कार्बाइन, 303 राइफल्स भी बरामद हुई थीं। इसी मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता भी मारे गए थे, इन दोनों पर 25- 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जबकि नक्सली राजू भी इसी मुठभेड़ में ढेर हुआ था।
तारीख- 30 अप्रैल
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 10
जगह- नारायणपुर और कांकेर जिला, छग
नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 माओवादियों को मार गिराया था। अबूझमाड़ इलाके में यह मुठभेड़ तब हुई थी, जब DRG व STF जवानों की सुंयक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिग के दौरान 3 महिला माओवादी सहित कुल 10 माओवादियों के शव बरामद हुए थे। वहीं सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के डेरे से पुलिस ने एक नग AK 47 रायफल और एक नग इन्सास रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की थी।
तारीख- 10 मई
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 12
जगह- बीजापुर
सुरक्षा बलों ने बीजापुर में हुई इस मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सैन्य कंपनी नंबर 2 के दो सदस्यों बुधु ओयम और कल्लू पुनेम समेत कुल 12 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था। बुधु ओयम और कल्लू पुनेम के सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारे गए अन्य संदिग्धों में नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य लाखे कुंजाम और सैन्य प्लाटून नंबर 12 का सदस्य भीमा कराम भी शामिल था। इनके सिर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। अन्य मृतकों में मिलिशिया प्लाटून कमांडर सन्नू लाकोम और जनता सरकार (पीपुल्स गवर्नमेंट) के उप-प्रमुख अवलम थे जिनके सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था।
तारीख- 23 मई
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 7
जगह- नारायणपुर-बीजापुर सीमा
23 मई को नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। ये एनकाउंटर उस वक्त हुआ था, जब तीन जिले के 1000 जवान सर्चिग अभियान पर निकले थे। इस बारे में जानकारी देते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया था कि नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान अलग-अलग इलाकों पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
तारीख- 5 जून
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 6
जगह- नारायणपुर जिला
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों और जिला रिजर्व समूह (DRG) के जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई थी जब नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को नारायणपुर, दंतेवाड़ाऔर कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में भेजा गया था।
तारीख- 15 जून
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 8
जगह- नारायणपुर जिला
नारायणपुर जिले में 15 जून शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए थे, जिनमें से छह इनामी नक्सली थे। पुलिस के अनुसार इन वरिष्ठ कैडरों पर 48 लाख रुपए का नकद इनाम घोषित था। मारे गए नक्सली माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) मिलिट्री कंपनी नंबर 1 और माड डिवीजन सप्लाई टीम के कैडर थे। पुलिस ने नारायणपुर जिले के कुतुल-फरसबेड़ा और कोडतामेटा गांवों के नजदीक जंगलों में मुठभेड़ के दौरान आठ नक्सलियों को मार गिराया था।
तारीख- 7 जून
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 7
जगह- नारायणपुर जिला
तारीख- 2 जुलाई
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 5
जगह- नारायणपुर जिला
तारीख- 2 सितंबर
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 9
जगह- दंतेवाड़ा
तारीख- 4 अक्टूबर
मारे गए नक्सलियों की संख्या- 30 से ज्यादा
जगह- नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा