Punjab
सिखों पर राहुल गांधी के बयान से गदगद क्यों खालिस्तानी आतंकी पन्नू, बोला- हमारी मांग…
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी चार दिनों की अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत में सिखों की हालत पर जो बयान दिया है, उस पर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी उन पर हमलावर बनी हुई है। हालांकि राहुल के बयान से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू गदगद है। पन्नू ने राहुल के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि इससे उसके और उसके संगठन सिख फॉर जस्टिस की अलग खालिस्तान की मांग सही है। पन्नू ने राहुल गांधी के बयान को साहसिक बताया है।
भारत में आतंकी घोषित किए गए गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वह ना केवल साहसिक है बल्कि 1947 के बाद से सिखों पर हो रहे अत्याचार को दिखाता है। पन्नू ने आगे कहा कि गांधी का बयान पंजाब की आजादी और SFJ द्वारा अलग खालिस्तान राज्य की मांग की पुष्टि करता है। वह पिछले कई सालों से खालिस्तान की मांग को लेकर प्रोपेगेंडा चलाता रहा है। गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का सह-संस्थापक है। उसे भारत में गृह मंत्रालय द्वारा देशद्रोह और अलगाववाद के आधार पर आतंकवादी घोषित किया गया है।
बता दें कि वाशिंगटन के वर्जीनिया उपनगर में हर्नडॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है।’’राहुल ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा, ‘‘मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।’’ राहुल गांधी वर्तमान में अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। शनिवार से शुरू हुई उनकी यात्रा का पहला पड़ाव डलास था और वह सोमवार को ही वाशिंगटन पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है।