Delhi
why court send summons to pandit who organized marriage of seema haider and sachin tension to barati also

ऐप पर पढ़ें
मार्च में सीमा हैदर ने धूमधाम से सचिन के साथ ‘दूसरी शादी’ की थी। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं। दरअसल, सीमा का दावा है कि उसने और सचिन ने नेपाल में शादी की थी। पहली सालगिरह पर दोनों ने ग्रेटर नोएडा में दोबारा विवाह किया। लेकिन यह शादी अब ‘गले की फांस’ बनती हुई नजर आ रही है। सिर्फ सीमा और सचिन ही नहीं, बल्कि शादी कराने वाले पंडित जी और बाराती भी भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं। दरअसल, कोर्ट ने सभी को समन जारी कर दिया है।
पंडित को कोर्ट ने क्यों भेजा समन?
सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की याचिका स्वीकार करते हुए कुटुंब न्यायालय ने सीमा, सचिन, वकील एपी सिंह, पंडित और बारातियों को समन जारी कर दिया है। दरअसल, गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने के लिए कानूनी मदद ली है। उनका केस भारत के वकील मोमिन मलिक लड़ रहे हैं। मोमिन ने ‘आजतक’ को बताया कि यह जानते हुए भी कि सीमा शादीशुदा है, पंडित ने उनकी शादी कराई, इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ शादी में शामिल हुए बारातियों को भी समन जारी किया गया है। इस मामले में अब 27 मई को सुनवाई होनी है।
सीमा हैदर को झटके पर झटका
पिछले महीने सीमा को उसके पाकिस्तानी पति से बड़ा झटका लगा था। गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन को तीन-तीन करोड़ का नोटिस भेज दिया था। वहीं उसने सीमा के वकील एपी सिंह को भी पांच करोड़ का नोटिस भेजा। उसने इसके लिए एक महीने के अंदर माफी मांगने को कहा था। ऐसे में अब उसकी याचिका स्वीकार कर ली गई है। वकील मोमिन ने बताया कि गुलाम हैदर के पास सीमा के खिलाफ मजबूत सबूत हैं। वह गवाही देने के लिए पाकिस्तान से भारत भी आ सकते हैं।
सीमा बनी स्टार
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर स्टार बन गई है। उसके वीडियो पर लाखों में व्यूज आने लगे हैं। वह अब यूट्यूब से कमाई भी करने लगी है। वह पीएम मोदी और सीएम योगी को अपना ‘बड़ा भाई’ बताती है। वीडियो की शुरुआत वह ‘जय श्री राम’ और ‘राधे-राधे’ के साथ करती है। गौरतलब है कि उसने एक याचिका दायर कर भारतीय नागरिकता की मांग की है। हालांकि उसकी मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कई जांच एजेंसियां इस केस की तहकीकात में जुटी हैं। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला, जो सीमा हैदर की तरह दिख रही थी, अपने चेहरे पर लगे चोटों को दिखा रही थी। इसे सीमा का वायरल वीडियो बताया गया। हालांकि पुलिस ने और खुद सीमा ने इसे ‘डीप फेक’ बताया।