Connect with us

Blog

Chaitra Navratri 2024 Hawan samagri list in hindi and shubh muhurat durga hawan samagri

Published

on

Chaitra Navratri 2024 Hawan samagri list in hindi and shubh muhurat durga hawan samagri


Chaitra Navratri 2024 Hawan Samagari : चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा-आराधना बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसके साथ ही नवरात्रि के आखिरी दिनों सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि में हवन करना बेहद शुभ होता है। नवरात्रि में कन्या पूजन और हवन के बिना दुर्गा पूजा अधूरी मानी जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए हवन सामग्री में कुछ विशेष चीजों को शामिल करना बेहद शुभ माना गया है। आइए जानते हैं नवरात्रि की हवन सामग्री में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए?

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि : पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरुआत 15 अप्रैल को दोपहर 12: 11 पीएम पर हो रही है और समापन 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 पीएम पर होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 16 अप्रैल को महा-अष्टमी मनाई जाएगी ।

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी-नवमी को इस सरल विधि से करें हवन,पंडित जी जानें हवन सामग्री,मंत्र और पूजाविधि

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि : पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की महानवमी 16 अप्रैल को दोपहर 1: 23 पीएम पर शुरू होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 3: 24 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 17 अप्रैल को महानवमी मनाई जाएगी। 

हवन सामग्री की लिस्ट : हवन कुंड, हवन सामग्री, गाय का घी, आम और केले का पत्ता, सूखा नारियल, धूप-दीप, रोली,मौली, अक्षत, चावल,लाल और सफेद चंदन, पान का पत्ता, लौंग, कपूर, शहद, लोबान, पंचामृत, शहद, लाल कपड़ा, फूलों की माला, मिष्ठान,पंचमेवा, छोटी इलायची,गूगल, भोजपत्र,गिलोय, माता की चुनरी, मिश्री,सुपारी, बताशा, जायफल, गंगाजल,सिन्दूर, जावित्री,पूजा की थाली, चावलों को रंग लें, कमल गट्टा, हल्दी,नैवेध,बंदनवार, 5 प्रकार के फल, शक्कर समेत हवन सामग्री में जरूर शामिल करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement