Connect with us

Delhi

Delhi News Special judge hearing excise policy case transferred

Published

on

Delhi News Special judge hearing excise policy case transferred


ऐप पर पढ़ें

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमके नागपाल का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह अब जज कावेरी बावेजा की नियुक्ति हुई है। इसका मतलब ये है कि इस मामले की सुनवाई कावेरी बावेजा करेंगी। वहीं, स्पेशल जज एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि ईडी शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को आरोपी बना रही है। आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी घोटाले के मामले में जेल में हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल को अब तक नौ समन जारी कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके ईडी द्वारा भेजे गए सभी समन को गैरकानूनी बताया है। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय खंडपीठ बुधवार (20 मार्च) को सुनवाई करेगी। 

CM केजरीवाल को अबतक नौ समन 

इस मामले में ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी है। ईडी ने केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर को भेजा था उसके बाद ईडी ने 21 नवंबर को दूसरा समन जारी किया था। ईडी ने फिर 21 नवंबर, 3 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और फिर 9वां समन 17 मार्च को भेजा था। हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल और आप के सभी नेताओं की तरफ से इन सभी समन को गैरकानूनी बताया गया है। गौरतलब है कि ईडी कथित आबकारी नीति के मामले में केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement