Connect with us

Uttar Pradesh

UP Top News Today 2 february vidhansabha budget session gyanvapi banaras bandh yogi akhilesh mayawati sp congress bsp

Published

on

UP Top News Today 2 february vidhansabha budget session gyanvapi banaras bandh yogi akhilesh mayawati sp congress bsp


UP Top News Today 02 February 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से पहले सपा विधायकों ने विधानसभा गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक विधानसभा गेट पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे। पांच फरवरी को बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 

ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में पूजा की अनुमति से मुस्लिम समाज में रोष है। गुरुवार को अमानुल्लाहपुरा में हुई बैठक में शुक्रवार को ‘बंद’ का ऐलान किया गया। वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव और मुफ्ती-ए-बनारस मौ.अब्दुल बातिन नोमानी ने अफवाह पर ध्यान न देने और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की लोगों से अपील की है। विश्वनाथ मंदिर में चप्‍पे-चप्‍पे पर जवान तैनात किए गए हैं। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। दो पहिया वाहनों को भी प्रतिबंध‍ित किया गया है। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

ज्ञानवापी: व्यासजी तहखाना क्यों खास,अंग्रेजों ने भी हिंदुओं को दिया था

वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू हो गई है। यहां से बैरिकेडिंग हटा दी गई है और बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हिंदू पक्ष के लिए यह फैसला बहुत बड़ा है। यह तहखाना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर ही है। दावा है कि 1551 से ही व्यास परिवार यहां पर पूजा-पाठ करता था। हालांकि 1993 में मुलायम सरकार ने इसे बंद करने का आदेश दे दिया था। मस्जिद के चारों तरफ लोहे की ऊंची बाड़ लगा दी गई थी। 

ज्ञानवापी: व्यासजी तहखाना क्यों खास,अंग्रेजों ने भी हिंदुओं को दिया था

पांच दिन से लापता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक का शव मिला, हत्या का शक

बरेली से पांच दिन से लापता भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक व किराना व्यापारी का शव अकबराबाद की नहर में उतराता मिला। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन अभी तक उनकी बाइक नहीं मिली है। घर वालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। 

पांच दिन से लापता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक का शव मिला, हत्या का शक

ज्ञानवापी में पूजा से मुसलमान नाराज, वाराणसी में बंद रखेंगे कारोबार

ज्ञानवापी के दक्षिणी हिस्से में स्थित व्यासजी के तहखाने में कोर्ट के आदेश पर पूजा से मुस्लिम समाज में आक्रोश है। इसे लेकर मुस्लिम समाज की तरफ से जुमा यानी शुक्रवार को वाराणसी बंद का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान सभी मस्जिदों में दुआखानी भी होगी। ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम और मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी के कहा कि अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए मुस्लिम समाज शुक्रवार को अपना कारोबार बंद रखेंगे।

ज्ञानवापी में पूजा से मुसलमान नाराज, वाराणसी में बंद रखेंगे कारोबार

कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा, 5 दिनों तक कैसा रहेगा देश का मौसम

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी राजस्थान के साथ-साथ सिक्किम के कई हिस्सों में कल न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। देश के उत्तरी हिस्सों में ये सामान्य से अधिक रहा। बिहार के मोतिहारी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 

कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा, 5 दिनों तक कैसा रहेगा देश का मौसम

बिना दूल्‍हा सैकडों दुल्‍हनों की शादी, 2 ADO समेत 15 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ‘खेल’ के आरोप में दो एडीओ (समाज कल्याण), समाज कल्याण विभाग के एक लिपिक और 12 बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। बुधवार रात कई स्थानों पर छापेमारी में सारे आरोपी पकड़े गए। मामले में आरोपी एडीओ सुनील यादव को निलंबित किया जा चुका है।

बिना दूल्‍हा सैकडों दुल्‍हनों की शादी, 2 ADO समेत 15 गिरफ्तार

कोरोना काल में घूमने को खरीदी वर्दी, ताकत देख बहका मन और फिर…

आगरा में हाइवे स्थित अबू उलाह दरगाह कट के पास एक इंस्पेक्टर वाहनों की चेकिंग कर रहा है। मोबाइल से फोटो ले रहा है। चालक चालान के डर से उसकी बात मान रहे हैं। यह सूचना न्यू आगरा पुलिस को मिली। एक दरोगा मौके पर पहुंचा। थ्री स्टार लगाए एक युवक मौजूद था। दरोगा को पहले लगा कि वास्तव में कोई इंस्पेक्टर न हो। पूछताछ शुरू की। राज खुल गया। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

कोरोना काल में घूमने को खरीदी वर्दी, ताकत देख बहका मन और फिर…

अयोध्या के पौराणिक स्थल घूमने को इस ऐप पर कर सकेंगे गाइड बुक

दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से पहले पौराणिक महत्व के स्थलों पर घूमने के लिए गाइड की बुकिंग करा सकते है। विकास प्राधिकरण व अवध विश्वविद्यालय के माध्यम से ऐप की प्रक्रिया का उद्घाटन मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया। 

अयोध्या के पौराणिक स्थल घूमने को इस ऐप पर कर सकेंगे गाइड बुक

मोदी संग X पर अचानक ट्रेंड होने लगे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्‍णम

लोकसभा चुनाव ज्‍यों-ज्‍यों करीब आ रहे हैं त्‍यों-त्‍यों नए राजनीतिक समीकरण बन और बदल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। इस मुलाकात के बाद अचानक आचार्य प्रमोद कृष्‍णम सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स (X) पर ट्रेंड होने लगे। इस मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद की पोस्‍ट का जवाब देते हुए पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।

मोदी संग X पर अचानक ट्रेंड होने लगे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्‍णम

सरयू का जलस्तर सुधरते ही उतरेगा गरुड़ क्रूज, 2 घंटे यहां कराएगा सैर

अयोध्या में सरयू नदी में अभी जल का स्तर कम है। इसके कारण जलविहार के लिए बड़ी बोट के संचालन में दिक्कत हो रही है। गरुड़ क्रूज के संचालन के लिए जलस्तर बढ़ने का इंतजार है। 100 से 125 यात्रियों की क्षमता का क्रूज 7 जनवरी को अयोध्या पहुंच गया था। अभी यह क्वीन हो पार्क में खड़ा है। क्रूज की लम्बाई 60 फीट, चौड़ाई 17 फीट व ऊंचाई 24 फीट है।

सरयू का जलस्तर सुधरते ही उतरेगा गरुड़ क्रूज, 2 घंटे यहां कराएगा सैर

गुड न्‍यूज: इनोवेशन में यूपी सबसे आगे, देश भर में बढ़ी हिस्‍सेदारी

यूपी इनोवेशन के मामले में तेजी से उभरते हुए आगे बढ़ रहा है। दस साल में उसकी देश भर में हिस्सेदारी 5.0 प्रतिशत से बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो गई है। इस मामले में पंजाब ने भी लंबी छलांग लगाई है जबकि गुजरात की स्थिति कमोबेश स्थिर है। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी इस क्षेत्र में अगुवा राज्य के रूप में तेजी से उभर रहा है। 

 गुड न्‍यूज: इनोवेशन में यूपी सबसे आगे, देश भर में बढ़ी हिस्‍सेदारी

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।  



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement