Uttarakhand

38वें राष्ट्रीय खेलों को जन उत्सव बनाने की योजना, 26 दिसंबर से मशाल यात्रा की शुरुआत।

Published

on


देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को जन उत्सव की तरह मनाने और राज्य की जनता को खेलों के उत्साह से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 26 दिसंबर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा की शुरुआत की जाएगी, जो राज्य के सभी 13 जनपदों से गुजरेगी। यात्रा के दौरान प्रत्येक जनपद में दो से तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

यह जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद साझा की। खेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मशाल यात्रा को रवाना करेंगे। यात्रा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से गुजरते हुए अधिक से अधिक ब्लॉकों तक पहुंचेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस उत्सव का हिस्सा बन सकें।

इसके साथ ही, खेल मंत्री ने बैठक में सूचना विभाग के सचिव और महानिदेशक को राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिए। प्रचार अभियान विभिन्न माध्यमों जैसे टीवी, समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिये चलाया जाएगा। इसके अलावा, नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और डिस्प्ले के माध्यम से भी राष्ट्रीय खेलों का प्रचार करने के आदेश दिए गए हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा “सरकार राष्ट्रीय खेलों को जन उत्सव के रूप में मनाना चाहती है, इसलिए मशाल यात्रा कराई जाएगी। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आमजन को इस उत्सव से जोड़ना है।”

#NationalGames #TorchRelay #SportsFestival #Uttarakhand #PublicEngagement #RekhaArya #CMPushkarSinghDhami #SportsPromotion #Haldwani #Kumaon #Garhwal #SportsInUttarakhand #PublicCelebration #MahaJourney



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version