Uttarakhand

200 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज…..

Published

on





लालकुआं / नैनीताल : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को दबोच लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया। इसी दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस (संख्या UP 25 FT 4177) में यात्रा कर रहे मोहम्मद अकरम हुसैन को पकड़ा। जांच के दौरान उसके पास मौजूद थैले से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह नशीले इंजेक्शन बहेड़ी, बरेली के रिहान और मुस्तफा नामक व्यक्तियों से खरीदे थे। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है। जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version