Uttarakhand
20 मकान मालिकों पर 2 लाख का जुर्माना, 16 संदिग्ध हिरासत में l
देहरादून: शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए देहरादून पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों और संदिग्धों का गहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कोतवाली नगर और कैंट थाने की संयुक्त टीम ने पीएसी बल के साथ बिंदाल बस्ती क्षेत्र में अभियान चलाया, जिसमें संदिग्धों की धरपकड़ और किरायेदारों की जांच की गई।
कबाड़ की दुकानों और पुराने अपराधियों पर भी कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने स्क्रैप डीलरों, कबाड़ियों की दुकानों और वहां काम कर रहे लोगों की जांच की। इसके अलावा, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में पहले से संलिप्त व्यक्तियों के घरों की भी तलाशी ली गई। उनके हालिया गतिविधियों और रहन-सहन की जानकारी जुटाई गई।
मकान मालिकों पर 2 लाख का जुर्माना
अभियान के दौरान चौंकाने वाला खुलासा यह रहा कि कई मकान मालिकों ने अभी तक अपने किरायेदारों और मजदूरों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। ऐसे 20 मकान मालिकों/दुकानदारों पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर ₹2 लाख का जुर्माना ठोका गया।
संदिग्ध रूप से घूम रहे 16 लोग पूछताछ में
पुलिस की नजर संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों पर भी रही। ऐसे 16 लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई और 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ₹4000 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस की अपील: सत्यापन कराएं, वरना कार्रवाई तय
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। मकान मालिकों, दुकानदारों और ठेकेदारों से अपील की गई है कि वे अपने किरायेदारों, नौकरों और मजदूरों का समय पर सत्यापन कराएं, अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का साफ संदेश है — सुरक्षा में कोताही नहीं चलेगी।
देहरादून में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और तेज़ किए जाएंगे।