Uttarakhand
156वीं जयंती पर बापू को किया नमन, शास्त्री जी को भी दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर आज पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस विशेष मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियों ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सुबह-सुबह राजघाट पर एकत्र हुए इन नेताओं ने गांधी जी के जीवन और विचारों को याद करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि, “राष्ट्रपिता के आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी है और वे भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहेंगे।”
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि, “गांधी जी ने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं। उन्होंने सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने का माध्यम माना। हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे।”
देश मना रहा गांधी जयंती
2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें ‘महात्मा गांधी’ के नाम से जाना जाता है, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे। सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित उनके ‘सत्याग्रह आंदोलन’ ने भारत ही नहीं, दुनिया भर को प्रभावित किया। 30 जनवरी, 1948 को एक दुखद घटना में उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन आज भी वे शांति, अहिंसा और मानवता के प्रतीक के रूप में याद किए जाते हैं।
लाल बहादुर शास्त्री को भी दी गई श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी के साथ ही आज देश के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने देश को कठिन समय में मार्गदर्शन प्रदान किया।”
पीएम मोदी ने उनके प्रसिद्ध नारे “जय जवान, जय किसान” को याद करते हुए कहा कि यह नारा आज भी देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प का प्रतीक है।