Uttarakhand
13 साल की लड़की पर गुलदार का खूनी अटैक, मासूम को मौत के घाट उतारकर भागा
गुलदार का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चिंता की बात है कि एक बार फिर गुलदार ने एक बालिका को अपना शिकार बना लिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हमलावर गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।
भिलंगना रेंज की हिंदाव पट्टी के मेहरगांव तल्ला में शनिवार शाम को गुलदार ने 13 वर्षीय बालिका को निवाला बना लिया। हिंदाव पट्टी में गुलदार द्वारा हमले की क्षेत्र में यह तीसरी घटना है। लगातार गुलदार के हमलों को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे मेहर गांव में 13 वर्षीय साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा घर से पास में स्कूल की तरफ खेलने जा रही थी तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार उसे कुछ मीटर दूर छोड़कर भाग गया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था। साक्षी गांव में ही स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ रही थी।
शनिवार को घटना से ठीक पहले डीएफओ क्षेत्र का दौरा कर लौटे थे। उनके लौटते ही यह घटना हो गई। डीएफओ पुनीत तोमर ने बताया कि मेहरगांव तल्ला क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी पहले से ही गश्त पर है। गांव में शूटर भी तैनात किए गए हैं। रविवार सुबह वह गांव में जाएंगे और नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
दो और बच्चों की जा चुकी जान
बीती 22 जुलाई को भौंड़ गांव में 9 वर्षीय बालिका, 29 सितंबर को पूर्वाल गांव में 3 वर्षीय बालक को गुलदार ने निवाला बना दिया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए दो शूटर तैनात किए है। साथ ही गुलदार को ट्रेस करने के लिए करीब 8 कैमरे और पिंजरे भी लगाए हैं। साथ ही वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कैंप किए हुए है।