Uttarakhand

हाई अलर्ट के चलते प्रदेशभर में निकाले गए फ्लैग मार्च, जनता से की गई संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी देने की अपील

Published

on


flag march

देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई कार विस्फोट की घटना के परिप्रेक्ष्य में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा *राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सतर्क बनाने के उद्देश्य से व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किए गए।

हाई अलर्ट के चलते प्रदेशभर में निकाले गए फ्लैग मार्च

राज्यभर में कुल 62 स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में ये फ्लैग मार्च निकाले गए। जिनमें हर की पैड़ी, ऋषिकेश, श्री बद्रीनाथ धाम, देहरादून, रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पौड़ी सहित सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल रहे।

जनता से की गई संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी देने की अपील

फ्लैग मार्च में पुलिस, पीएसी, क्विक रिएक्शन टीम (QRT) तथा होमगार्ड के जवानों ने शहरों, बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त व सुरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने में देने की अपील भी की।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version