Uttarakhand
हल्द्वानी में मासूम की बेरहमी से हत्या परिजन बोले – तंत्र विद्या के लिए दी गई बलि!

बलि या हत्या: हल्द्वानी में 11 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या इसके पीछे नरबलि की आशंका, सिर-हाथ अब भी गायब परिजन बोले – तंत्र विद्या के लिए दी गई बलि lहल्द्वानी: हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम खेड़ा गांव में 11 वर्षीय अमित मौर्या की हत्या का रहस्य चौथे दिन भी बरकरार है। बच्चे का सिर और हाथ अब तक नहीं मिल सके हैं, जिससे परिजन और स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं। पुलिस एक ही परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन बयान बदलने के कारण जांच में बाधा आ रही है।
सोमवार को लापता हुए बालक का धड़ मंगलवार को आरोपियों के घर के पास खेत में गड्ढा खोदकर बरामद किया गया था, जिसे प्लास्टिक के बोरे में दबाया गया था। मृतक के पिता खूब करन ने आरोप लगाया कि जिस दिन वारदात हुई, उस दिन आरोपियों के घर में पूजा-पाठ हो रहा था, जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है।
डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक बच्चा मूल रूप से बरेली का निवासी था और उसका परिवार गौलापार में बटाई पर खेती करता है।