Uttarakhand

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, महिला और बेटे की मौत, हल्द्वानी अग्निकांड से प्रभावित थी मृतका की दुकान।

Published

on

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित बेल बाबा मंदिर के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महिला शबाना परवीन (45 वर्ष) और उनके बेटे मोहम्मद योजान की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई, और दोनों मृतक मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, शबाना परवीन और उनका बेटा मोहम्मद योजान मुरादाबाद से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप नेगी ने बताया कि दुर्घटना के समय कार की गति अत्यधिक थी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि शबाना परवीन की दुकान हाल ही में मुरादाबाद के नए बाजार में हुई भयंकर अग्निकांड में जलकर नष्ट हो गई थी, और संभवतः इस कारण वे जल्दबाजी में यात्रा कर रहे थे, जिसके चलते यह दुखद घटना हुई।

#HaldwaniAccident #ShabanaParveen #FatalAccident #MothersAndSonsDeath #RoadAccident #HaldwaniNews #TransportNagarPolice #FatalCrash #CarCrash #UttarakhandNews #MoradabadToHaldwani



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version