Connect with us

Uttarakhand

हल्द्वानी की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी को मिला एक बार फिर ‘योग रत्न’ सम्मान, जानिए कौन हैं ‘रबर डॉल’

Published

on

हल्द्वानी की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी को मिला एक बार फिर ‘योग रत्न’ सम्मान, जानिए कौन हैं ‘रबर डॉल’


हल्द्वानी: देहरादून में ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय महा शिखर सम्मेलन में हल्द्वानी की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने एक बार फिर अपने हुनर का लोहा मनवाया। ‘रबर डॉल’ के नाम से मशहूर हर्षिका को इस मंच पर योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यही नहीं, अपनी आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति से उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर बेस्ट योग परफॉर्मेंस अवॉर्ड भी जीत लिया।

पिछले साल दिल्ली में भी हर्षिका को योग रत्न सम्मान मिल चुका है। उनकी इस नई उपलब्धि पर परिवार और स्कूल प्रशासन बेहद खुश हैं। आयोजन में उनके पिता भुवन रिखाड़ी को भी सम्मानित किया गया।

7 सितंबर को हुए इस कार्यक्रम में जब हर्षिका ने मंच पर योग की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं, तो हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। छोटी सी उम्र में उन्होंने योग के क्षेत्र में ऐसी ऊंचाइयां हासिल की हैं, जिन पर बड़े-बड़े भी गर्व कर सकते हैं।

अब तक हर्षिका 15 गोल्ड मेडल समेत 30 से अधिक मेडल और ट्रॉफियां जीत चुकी हैं। सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्होंने 6 बार नेशनल लेवल पर परफॉर्म किया है और हर बार अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है।

दिल्ली में उन्हें ‘इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’, ‘मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘स्वर्ण भारत सम्मान’ जैसे बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं। वहीं लखनऊ में भी उन्हें योगासन ‘खेल रत्न सम्मान’ से नवाजा गया। योग के साथ-साथ हर्षिका जिम्नास्टिक में भी मेहनत कर रही हैं।

रामपुर रोड देवलचौड़ निवासी हर्षिका जस गोविन पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं। पढ़ाई में भी वे अव्वल हैं और अपनी मेहनत व उपलब्धियों से उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement