Uttarakhand
हर्षिल में लैंड हुआ पहला चिनूक, अब तक 135 लोगों का रेस्क्यू!
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी आपदा राहत कार्यों के तहत पहला चिनूक हेलीकॉप्टर हर्षिल में सफलतापूर्वक लैंड कर गया है। चिनूक के ज़रिए एनडीआरएफ के जवानों के साथ राहत उपकरण और आवश्यक सामग्री भेजी गई है। अब तक कुल 135 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से 35 लोगों को जौलीग्रांट सुरक्षित पहुंचाया गया है। राहत एवं बचाव अभियान तेज़ी से जारी है।