Uttarakhand
हरेला पर्व पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, पर्यावरण संरक्षण को बताया सामूहिक जिम्मेदारी

राजभवन देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा, संस्कृति और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है, जो हमें हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पहल की सराहना करते हुए सभी नागरिकों से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से जूझ रही है, ऐसे समय में हरेला पर्व प्रकृति से जुड़ने और संरक्षण का संदेश देता है।
राज्यपाल ने बच्चों, युवाओं और महिलाओं को इस अभियान से जोड़ते हुए पर्यावरण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारी जड़ें प्रकृति में हैं, हरेला पर्व हमें इन्हीं जड़ों से जुड़ने और हरियाली को अपनाने का अवसर देता है।”